Perfect यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है ? – 5 Best तरीक़े

दोस्तों अगर आप भी यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है, यॉर्कर बॉल क्या होती है, यॉर्कर बॉल किस बॉल को कहते है, यॉर्कर बॉल डालने की तकनीक क्या है, जैसे सवालो को लेकर परेशान है तो घबराइए मत आज हम आपको इस article के जरिए यॉर्कर बॉल से संबंधित आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले है

हम आपसे वादा करते है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है इसको आसानी से समझ पाएंगे और अगर प्रैक्टिस करेंगे तो यॉर्कर बॉल डालना भी सीख जाएँगे क्योकि हम आपको यॉर्कर बॉल की हर छोटी से बड़ी बारीकियो से अवगत करवा देंगे

काफ़ी रिसर्च करने के बाद और काफ़ी कोच बॉलरो से जानकारी लेने के बाद ही हम आपके सामने यह जानकारी प्रस्तुत कर रहे है ताकि आपको यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है के बारे में बिलकुल सटीक जानकारी दे सके तो चलिए शुरू करते है।

यॉर्कर बॉल क्या होती है?

क्रिकेट में यॉर्कर बॉल वह बॉल होती है जिसको बल्लेबाज़ के पैरो में डाला जाता है। यह गेंद पिच में कही पर भी टप्पा नहीं खाती है क्योकि यह एक फुल लेंथ की गेंद होती है और बल्लेबाज़ के पैरो से लेकर बल्ले के बीच में डाली जा सकती है। जब गेंद सीधा बल्लेबाज़ के पैरो में जाकर गिरती है तो बल्लेबाज़ को एक्शन लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है और अगर बल्लेबाज़ एक्शन लेने के लिये पैरो को एडजस्ट करने का प्रयास करता है तो विकेट जाने का ख़तरा सर्वाधिक होता है।

इसलिए क्रिकेट में यॉर्कर बॉल को काफ़ी ख़तरनाक माना जाता है क्योकि इसमें रन ना बन पाने के साथसाथ विकेट जाने का भी ख़तरा बना रहता है।

क्या यॉर्कर एक अच्छी गेंद है?

हाँ, यॉर्कर बॉल को काफ़ी अच्छी गेंद माना जाता है क्योकि इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ को सर्वाधिक परेशानी होती है क्योकि ठीक पैरो में गिरने के कारण बल्ले को खोलने का सही मौक़ा नहीं पाता है। साथ ही उछाल ना मिल पाने के कारण यॉर्कर डॉट बाल में भी परिवर्तित हो जाती है जिससे रन बनाना भी हो जाता है और विकेट जाने का ख़तरा तो रहता ही है।

यॉर्कर बॉल के संस्थापक कौन है?

यॉर्कर बॉल के संस्थापक कौन है इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है परंतु श्रीलंका के लसिथ मालिंगा और भारत के जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर का किंग कहा जाता है।

यॉर्कर बॉल कितने प्रकर की होती है

यॉर्कर बॉल निम्न प्रकार की होती है

  • स्लो यॉर्कर
  • फ़ास्ट यॉर्कर
  • वाइड यॉर्कर
  • टो क्रशिंग यॉर्कर
  • स्विंगिंग यॉर्कर
  • आउट स्विंगिंग यॉर्कर
  • फ़ास्ट इनस्विंग यॉर्कर

यह भी देखें – फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है?

यॉर्कर बॉल कैसे डाले?

  • यॉर्कर बॉल कैसे डालेयॉर्कर बॉल डालना सीखने से पहले आपको यॉर्कर डालने की तकनीक पता होना चाहिए। तो चलिए समझते है की यॉर्कर बॉल डालने की तकनीक क्या है।
  • यॉर्कर बॉल डालने की तकनीकचुकि यॉर्कर बॉल एक फुल लेंथ की बॉल होती है तो इसको शोर्ट लेंथ बॉल के मुक़ाबले थोड़ा पहले रिलीज़ करना होता है ताकि यह सारा सफ़र हवा में तय करके बल्लेबाज़ के पैरो में पहुँच सके।
  • यॉर्कर बॉल डालने के लिए लिए हाथ और सर के बीच का कोण एक अहम भूमिका अदा करता है। इसलिए जब हाथ सर से 35 से 40 डिग्री आगे आए उसी बीच में बॉल को रिलीज़ करना होता है।
  • अगर आप बॉल को 35 डिग्री से पहले छोड़ देते है तो बॉल यॉर्कर की जगह फुल टॉस जा सकती है और अगर आप बॉल को 40 डिग्री के बाद रिलीज़ करते है तो वह शोर्ट लेंथ बॉल भी हो सकती है।

आशा करता हूँ की आप यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है इसकी तकनीक समझ पाए होंगे। अब बारी है यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है को समझने की जो कि डिटेल में नीचे ही समझाया गया है।

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है इसको निम्न स्टेप्स में समझ सकते है

  • बॉल को सही तरीक़े से पकड़ेयॉर्कर बॉल डालने के लिए पहले आपको गेंद को सही तरीक़े से पकड़ना है। सही तरीक़े सेपकड़ने के लिए दो उँगलियों को V आकर में बनाये और नीचे अंगूठे से गेंद को सपोर्ट दे।
  • हथेली से स्पर्श ना करायेध्यान रखें कि बॉल हथेली से स्पर्श ना करे क्योकि ऐसा होने पर बॉल के शोर्ट लेंथ गिरने की संभावना बढ़ जाती है।
  • रनअप लेरनअप लेते समय याद रखे कि रिलीज़ करने के वक्त आपकी गति अच्छी हो ताकि गेंद फुल लेंथ की डाली जा सके।
  • निशाना साधेयॉर्कर बॉल के लिए बल्लेबाज़ के पैरो का निशाना साधे।
  • रिलीज़ एंगल पर ध्यान देयॉर्कर बॉल के लिए रिलीज़ एंगल काफ़ी अहम होता है इसलिए जब हाथ सर से आगे 35 से 40 डिग्री के बीच में हो तभी गेंद को रिलीज़ करे।
  • कलाइयो का इस्तेमाल करेकलाइयो के इस्तेमाल से गेंद को अधिक गति मिलेगी और और बल्लेबाज़ भी गुमराह होगा।
  • प्रैक्टिस करेबारबार प्रैक्टिस करे क्योकि यॉर्कर डालने में सबसे बड़ी कठिनाई यह होती है कि बॉल फुल टॉस चली जाती है।इसलिए प्रैक्टिस करे ताकि सटीक यॉर्कर डाली जा सके।

बुमराह की तरह यॉर्कर कैसे डाले?

यॉर्कर की बात आए और बुमराह का नाम याद ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तो बुमराह की तरह यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है और बुमराह ने यॉर्कर में महारत कैसे हासिल की और उनकी यॉर्कर डालने की तकनीक क्या है आइए समझते है

  • बुमराह बॉलिंग एक्शनबुमराह एक ओपन चेस्टेड एक्शन वाले गेंदबाज़ है। यह एक्शन उनको परफ़ेक्ट यॉर्कर डालने में काफ़ी मदद करता है।
  • बुमराह हैंड एक्शनआप ग़ौर करेंगे तो पायेंगे कि गेंद डालते समय बुमराह का हाथ उनके कान के बिलकुल समीप से जाता है जिससे वो गेंद को सटीक दिशा में डाल पाते है। यॉर्कर के लिये सटीकता काफ़ी अहम होती है क्योकि थोड़ा सा भी मिस होने परफुल टॉस जाने का ख़तरा बना रहता है। एंगल का ध्यान रखे।
  • बुमराह रनअपहालाँकि बुमराह ज़्यादा लंबा रनअप नहीं लेते है लेकिन कदमों और कलाइयो के बेहतर इस्तेमाल से सटीक यॉर्कर कर पाते है। आप भी कदमों और कलाइयो का सही इस्तेमाल करना सीखे। इसके लिए आप उनकी बॉलिंग को यूट्यूब पर स्लो करके देखे और समझने की कोशिश करे।

सुझावध्यान रखें कि हर गेंदबाज़ कि गति अलग होती है साथ ही रनअप लेने का तरीक़ा अलग होता है इसलिए अगर आप बुमराह की तरह यॉर्कर बॉल डालना चाहते है तो आपको उनकी तकनीकों को समझकर प्रैक्टिस करना चाहिये बिलकुल  कॉपी करने का प्रयास ना करे।

FAQ

सबसे अच्छा यॉर्कर गेंदबाज कौन है?

लसिथ मालिंगा को सबसे अच्छा यॉर्कर गेंदबाज़ माना जाता है।

भारत का सबसे बेहतरीन यॉर्कर बॉल गेंदबाज कौन है?

जसप्रीत बुमराह को भारत का सबसे बेहतर यॉर्कर गेंदबाज़ माना जाता है।

यॉर्कर शब्द कहां से आया है?

ऐसा माना जाता है कि York के खिलाड़ियो द्वारा इस प्रकार की गेंद डाली जाती थी इसी कारण से Yorker शब्द प्रचलन में आया।

बल्लेबाज़ के लिए सबसे मुश्किल यॉर्कर बॉल कौन सी होती है?

एक्सपर्ट्स की मानें तो बल्लेबाज़ को इनस्विंग यॉर्कर खेलने में सबसे ज़्यादा कठिनाई होती है।

यॉर्कर बॉल कहाँ डाला जाता है?

यॉर्कर बॉल को बल्लेबाज़ के पैरो में जूतो के ठीक नज़दीक में डाला जाता है। यह बल्ले से जुतो के ठीक बीच वाली जगह डालनी होती है ताकि बल्लेबाज़ को एक्शन लेने का कम से कम समय मिले।

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है बताओ?

यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है यह सीखने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा

  • सही तरह से बॉल पकड़े
  • संतुलित रनअप ले
  • रिलीज़ एंगल पर फ़ोकस रखे
  • कलाइयो का बेहतरीन इस्तेमाल करे
  • प्रैक्टिस करे

यॉर्कर बॉल डालने के लिए गेंद पकड़ने का तरीका बताएं?

यॉर्कर बॉल डालने के लिए गेंद पकड़ने की तकनीक यह है कि आपको पहले दो उँगलियों को V आकार में करना है और नीचे से अंगूठे सेबॉल को सपोर्ट देना है। ध्यान रहे कि बॉल हथेली पर स्पर्श ना करे।

वाइड यॉर्कर कहाँ डाली जाती है?

वाइड यॉर्कर डालने के लिये बॉल को ऑफ़ स्टम्प के बाहर वाइड के चिन्ह के पास में डालना होता है। इस प्रकार की यॉर्कर बॉल को लेग स्टम्प पर शॉट खेलने वाले बल्लेबाज़ अक्सर चूक जाते है।

यॉर्कर बॉल और बाउंसर बॉल में क्या अंतर होता है ?

  • यॉर्कर बॉलयह फुल लेंथ की होती है जो सीधा बल्लेबाज़ के पैरो में डाली जाती है।
  • बाउंसर बॉलयह आधी पिच पर डाली जाने वाली गेंद है जो टप्पा खाकर बल्लेबाज़ के कंधे या फिर हेलमेट की पास से गुजरती है।

हमारी राय

दोस्तों आशा करता हूँ कि यॉर्कर बॉल से संबंधित आपके सभी प्रश्नों (जैसे यॉर्कर बॉल क्या होती है, यॉर्कर बॉल कितने प्रकर की होती है, यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है, यॉर्कर बॉल कहाँ डाला जाता है इत्यादि) के उत्तर आपको मिल गए होंगे। अगर आप एक खिलाड़ी है तो आपको जितना अधिक प्रैक्टिस करेंगे उतनी ही आपकी स्किल निखरेगी इसलिए मेहनत करते रहिए। अगर अभी भी आपकी कोई समस्या है तो आप अपनी समस्या comment box में पूछ सकते है या हमसे सीधा contact करने के लिए हमारे contact us पेज को विज़िट कर सकते है।

Leave a Comment