दोस्तों अगर आप भी फिल्म डायरेक्टर बनना चाहते हैं और खूब सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम आपको फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते हैं के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे लेकिन सबसे पहले आपको बता देना चाहते हैं कि अगरआप क्रिएटिव है और आपकी रुचि वीडियो डायरेक्शन में है तभी आप इस प्रोफेशन में आए ना कि केवल पैसों को देखकर क्योंकि डायरेक्टर बहुत होते हैं लेकिन अच्छे डायरेक्टर बहुत कम होते हैं आशा करता हूं आप मेरी बात समझ पाए होंगे तो अब हम आपको बतायेंगे फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए आपको क्या करना होगा ।
आप फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है ?
साधारण तौर पर देखा जाए तो फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए एक ही चीज महत्वपूर्ण है । वह है फिल्म डायरेक्शन की नॉलेज होना जोकि आप फिल्म डायरेक्शन कोर्स करके प्राप्त कर सकते हैं । लेकिन मुख्य रूप से फिल्म डायरेक्टर बनने के लिये चार steps है जोनिम्न है
- फिल्म direction की शिक्षा प्राप्त करना – इसके लिए आपको फ़िल्म डायरेक्शन का कोर्स करना होगा । Film Direction कोर्स में आपको फिल्मो का निर्देशन कैसे करते है यह बिलकुल बारीकी से सिखाया जाता है । जैसे कि – शूटिंग की लोकेशनफिक्स करना, Lightings adjust करना, Camera Angle सेट करना, इत्यादि
- फिल्म direction का अनुभव प्राप्त करना – Film Direction course करने के बाद अनुभव प्राप्त करने के लिए आप assistant director बन सकते है या short films में काम कर सकते है या फिर कम बजट वाली films में काम कर सकते है।यहाँ आपको वास्तविक रूप से सीखने का मौक़ा मिलेगा की असल में फ़िल्म का direction होता कैसे है
- Film industry में रिश्ते बनाना – रिश्ते बनाने से मतलब पहचान बनाना ही समझे । आप जब projects पर काम करेंगे तो industry के लोग आपको जानने लगेंगे और अगर आप अच्छा काम करेंगे तो रिश्ते अपने आप बनने लग जायेंगे
- अपनी skills को improve करना – जैसे books सभी के पास होती है लेकिन हर कोई टॉपर नहीं होता उसी प्रकार Film Direction Course तो बहुत लोग कर लेते है लेकिन director नहीं बन पाते क्यूकि वो अपनी skills को improve नहीं करते ।
नोट – अगर आप फिल्म direction का कोर्स नहीं कर सकते तो ऐसा नहीं है कि आप director भी नहीं बन सकते। आप बन सकते हैअपने अनुभव के आधार पर लेकिन अनुभव लेने के लिये आपको industry में कोई entry level का काम ढूँढना होगा ।
Film Direction में Career के अवसर
वर्तमान समय में आए दिन कोई न कोई फ़िल्म या वेबसेरीज़ आती रहती है और TV Shows तो हमेशा ही चलते रहते है और ये फ़िल्मेया webseries करोड़ों में कमाई भी करती है जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है की cinema को पसंद करने वालों की संख्या काफ़ी अधिकहै । इसलिए Film Direction में career के काफ़ी बेहतर अवसर है ।
हालाँकि आमतौर पर competition तो सभी जगह होता है यह भी है लेकिन अगर आपके अंदर talent है और आपने skills को सीखाहै तो आप आराम से सफल हो सकते है इसमें कोई दो राय नहीं है ।
Film Director किन किन क्षेत्रों में कार्य कर सकते है ?
जरुरी नहीं है कि Film Director Course करने के बाद ही आपको फ़िल्म डायरेक्ट करने को मिल जाएगी लेकिन आप डायरेक्टरबनने के बाद काफ़ी क्षेत्रों में कार्य कर सकते है कुछ सुझाव नीचे दिये गये है –
- Advertisements में Direction कर सकते है
- Youtube Videos में Direction कर सकते है
- TV Serials में Direction कर सकते है
- Documentary Films का Direction कर सकते है
- Music Videos का Direction कर सकते है
डायरेक्टर बनने के बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के अवसरों के दरवाज़े खुल जाएँगे बस आपको जरूरत होगी creative तरीके सेकाम करने की ।
फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने के लिए आपको क्या करना होगा?
फिल्म डायरेक्टर कोर्स करने के लिए आपको पहले तो कोई नज़दीकी institute find करना होगा फिर अपने लिए एक कोर्स select करना होगा । भारत में फिल्म डायरेक्टर कोर्स कराने वाले काफी institute और काफी कोर्स उपलब्ध जिनमे से कुछ की जानकारीनीचे दी गई है –
Courses
कुछ मुख्य कोर्सेज इस प्रकार है –
- Bachelor of Fine Arts (BFA) in Filmmaking or Direction (4 साल की अवधि)
- Master of Fine Arts (MFA) in Filmmaking or Direction (2 साल की अवधि)
- Diploma or Certificate courses in Filmmaking or Direction (6 महीने से 1 साल अवधि)
नोट– इन courses के अलावा Institutes और film makers द्वारा कई प्रकार की workshops और ऑनलाइन courses भी दिए जाते है ।
Institutes
कुछ मुख्य इंस्टीट्यूट्स इस प्रकार है –
- Film and Television Institute of India (FTII), Pune
- Satyajit Ray Film and Television Institute (SRFTI), Kolkata
- Whistling Woods International, Mumbai
- L.V Prasad Film and TV Academy, Chennai
- Zee Institute of Media Arts (ZIMA), Mumbai
- Asian Academy of Film & Television, Noida
- SRM Institute of Science and Technology, Chennai
- Xavier Institute of Communications (XIC), Mumbai
- Indian Institute of Mass Communication (IIMC), Delhi
- National Institute of Design (NID), Ahmedabad
- National School of Drama (NSD), Delhi
- Srishti Institute of Art, Design and Technology, Bengaluru
- Sri Aurobindo Centre for Arts and Communication (SACAC), Delhi
- Symbiosis Institute of Media and Communication (SIMC), Pune
- National Film and Television School (NFTS), Rajasthan
भारत में Film Direction Course की फ़ीस कितनी होती है?
जैसा कि हमने ऊपर देखा की भारत में Film Making सिखाने वाले काफ़ी सारे institutes है और काफ़ी सारे courses उपलब्ध हैतो किसी भी course की फ़ीस कितनी होगी यह बात निर्भर करती है की आपने कोनसा course कोनसे institute से select कियाहै और उसकी अवधि कितनी है । लेकिन अमूमन देखा जाए तो यह फ़ीस 30,000 INR से लेकर 400,000 INR प्रतिवर्ष तक होती हैचुकि समय, स्थान और संस्थान के साथ इसमें फ़र्क़ पड़ना संभव है ।
नोट– किसी भी कोर्स को choose करने से पहले भिन्न भिन्न institutes की फ़ीस को compare कर लेना चाहिए और जहाँ आपकोसही लगे वहाँ admission लेना चाहिए । आमतौर पर private institutes की फ़ीस government institutes के मुक़ाबलेकाफ़ी ज़्यादा होती है ।
Film Director की Salary कितनी होती है?
किसी भी फिल्म डायरेक्टर की salary काफी पहलुओं पर निर्भर करती है जैसे कि director का अनुभव, फिल्म का बजट, फिल्म काbox office पर प्रदर्शन इत्यादि लेकिन किसी नए Director की salary 50,000 INR से लेकर 2,00,000 INR प्रति फ़िल्मआराम से होती है ।
आपको यह राशि काफ़ी कम लग रही होगी इसका मुख्य कारण यह है कि जब आप नये director है तो आपको ना तो ज़्यादा अनुभवहै ना ही आपने कोई फिल्म का निर्देशन किया है तो आपको कम बजट वाली फ़िल्म में काम मिलता है और बजट कम होने के कारण आपको salary भी कम मिलती है लेकिन इस बात से आपको निराश होने की ज़रूरत नहीं है क्योकि अनुभव होने के बाद आपको करोड़ों में सैलरी आराम से मिल सकती है ।
wow fact :- एस एस राजामौली ने बाहुबली के लिए 100 करोड़ रुपये की फ़ीस ली थी ।
Film Director कैसें बन सकते है? वीडियो देखे
Final Words
इस लेख में हमने फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है, फिल्म डायरेक्टर बनने के लिए कोनसा कोर्स करना पड़ता है, और फिल्मडायरेक्टर के क्या क्या कार्य होते है इन सबके बारे में जाना । आशा करता हूँ कि आप समझ पाए होंगे । अगर आपको अभी भी कुछसमझ ना आया हो या कोई question हो तो आप नीचे comments में पूछ सकते है या हमारे contact पेज पर जा कर हमसे direct contact कर सकते है