Dream11 में 1st Rank कैसे लाए? Secret Tips (Dream11 me 1st rank kaise laye)

दोस्तों dream11 पर बहुत सारे लोग Team बनाते हैं लेकिन पहले नंबर पर बहुत कम लोग ही पाते हैं। और बहुत से लोग तो कहीं भी रैंक नहीं करते और लगाए गए पैसे भी हार जाते हैं।

तो जो लोग पहले नंबर पर आते हैं वह ऐसा क्या करते हैं कि वह पहले नंबर पर है और जो हार जाते हैं वह क्या गलतियां करते हैं। आज इसी के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे कि dream11 me 1st rank kaise laye तो बने रहिए हमारे साथ और पोस्ट को पूरा पढ़िए और dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के काबिल बनिए। तो चलिए शुरू करते हैं।

Dream11 me 1st rank kaise laye (Important Tips)

dream11 me 1st rank kaise laye ? ये जानने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताई गई सभी tips को ध्यानपूर्वक फॉलो करना और एक भी Step को miss नहीं करना है।

पिच रिपोर्ट को देखे

dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के लिए जरूरी है कि आपके द्वारा बनी बनाई गई टीम बेहतर प्रदर्शन करें और बेहतर प्रदर्शन कोई भी खिलाड़ी तभी कर सकता है जब पिच उसके हिसाब की हो। जैसे कुछ पिच बोलिंग के लिए अच्छी होती है तो कुछ पिच बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है।

जो पिच बैटिंग के लिए अच्छी मानी जाती है अमूमन यही देखा जाता है कि वहां पर बैट्समैन काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं और जो पिच बोलिंग के लिए अच्छी मानी जाती है वहां बॉलर्स काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। बॉलिंग में भी दो तरह की पिच होती है एक जो Fast Bowlers के लिए अच्छी मानी जाती है और एक जो स्पिनर्स के लिए अच्छी मानी जाती है इसलिए पिच का आकलन होना बहुत जरूरी है।

इसलिए किसी भी मैच से पहले एक्सपर्ट्स द्वारा जो पिच का आकलन किया जाता है और डिसाइड किया जाता है कि यह पिच मौजूदा समय में बॉलर्स के लिए अच्छी है या बैट्समैन के लिए अच्छी है। तो वह आकलन जरूर देखें और अनुमान लगाए कि कौन से प्लेयर इस पिच पर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं टीम बनाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें।

अच्छे Captain और Vice Captain चुने

अच्छा कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनना बहुत ही जरूरी है 50% आपके जीतने के चांस अच्छे कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनने से ही हो जाते हैं। लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि ज्यादातर लोग जिस कैप्टन और वाइस कैप्टन को चुनते हैं बाकी लोग भी उन्हीं की देखा देखी में उन्हीं कैप्टन और वाइस कैप्टन को चुन लेते हैं जो कि बिल्कुल ही गलत है।

कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनने में दूसरी गलती लोग यह करते हैं कि वह अपने पसंदीदा एक या दो खिलाड़ियों में से ही कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनते हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए क्योंकि जरूरी नहीं है कि वह खिलाड़ी हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करे।

इसलिए कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनने के लिए एक्सपर्ट्स की राय जाने साथ ही उनकी हिस्ट्री देखें कि उन्होंने पहले खेले गए मैचों में इस पिच पर या इस स्टेडियम में कैसा प्रदर्शन किया है। इससे आपको अच्छा कैप्टन और वाइस कैप्टन चुनने में मदद मिलेगी और dream11 में फर्स्ट रैंक लाने में भी मदद मिलेगी।

यह भी देखें – बैंक अकाउंट कैसे खोलते है?

खिलाड़ियो का सही से चुनाव करे

दोस्तों dream11 पर फर्स्ट रैंक ना आने का एक यह भी कारण है कि लोग खिलाड़ियों का चुनाव सही से नहीं करते हैं। कई बार तो ऐसा देखा गया है कि हम जिस खिलाड़ी को चुनते हैं वह मैच में खेलता ही नहीं है। और अगर हमारी टीम का एक खिलाड़ी भी नहीं खेलता हैतो जीतने के 8-10 परसेंट चांस तो हमारे सीधेसीधे वही कम हो जाते हैं।

टीम में खिलाड़ियों को चुनाव करते समय खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस कि अच्छे से जानकारी रखें कि फिलहाल में वह खिलाड़ी कैसा परफॉर्म कर रहा है और अपॉजिट में जो खिलाड़ी खेलेंगे वह कैसा परफॉर्म कर रहे हैं। दोनों की आपस में तुलना भी करें की कैसे आपके द्वारा चुनी गई टीम बचे हुए ऑपोजिट खिलाड़ियों से बेहतर है। इससे आपको अच्छे खिलाड़ियों को चुनने में काफी अच्छी तरह से मदद मिलेगी और आप एक बेहतर टीम बना पाएंगे।

जब आप खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस इत्यादि के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आप कौन सा खिलाड़ी चुनना है। लेकिन कई लोग पता होने के बाद भी यह गलती कर देते हैं कि जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा लिया जा रहा है उसे ही अपनी टीम में ले लेते हैं। उन्हें लगता है कि लोग जो सुन रहे हैं वह सही है।

आप ऐसा बिल्कुल ना करें अगर आपने सही से रिसर्च की है तो आपको पता होगा कि कौन सा खिलाड़ी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करेगा और आप दूसरों की देखा देखी में कोई भी खिलाड़ी सेलेक्ट नहीं करेंगे। और आपके जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।

एक से अधिक टीम बनाए

दोस्तों अगर आप ने खूब सारी रिसर्च करके और खूब मेहनत से एक बहुत अच्छी टीम बनाई है जो कि सबसे बेहतर टीम हो सकती है लेकिन खेल में कुछ भी हो सकता है। मान लो आपके द्वारा बनाया गया कैप्टन या वाइस कैप्टन नहीं चलता है या फिर आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या कोई भी खिलाड़ी ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाता है। तो आप फर्स्ट रैंक पर कैसे आयेंगे?

इसलिए फर्स्ट रैंक लाने के लिए एक से अधिक टीम बनाएं। वह आप अपने हिसाब से बना सकते हैं कि आपको दो टीम बनानी है या 10 टीम बनानी है या फिर 20 टीम बनानी है। लेकिन एक से अधिक टीम जरूर बनाएं क्योंकि ज्यादा टीम बनाने पर जीतने के चांस भी उतने गुना बढ़ जाते हैं।

यह भी देखेंTop 11 सबसे सस्ती करेंसी वाले देश (Sabse Sasti Currency in 2023)

जल्दबाज़ी में टीम ना बनाए

दोस्तों सबसे बड़ी गलती जो लोग टीम बनाते समय करते हैं वह यह है कि वह लोग जल्दबाजी में टीम बनाते हैं। मतलब मैच शुरू होने से 1 घंटे पहले, 20 मिनट पहले या आधे घंटे पहले टीम बनाना स्टार्ट करते हैं और जो खिलाड़ी ज्यादा लोगों द्वारा लिया जा रहा है उसी को सेलेक्ट करके टीम बना लेते हैं। जिससे नुकसान किसी और का नहीं खुद का ही कर लेते हैं क्योंकि जो बंदा जीतता है वह ऐसे ही टीम नहीं बनाता वह पूरी एनालिसिस करता है फिर टीम बनाता है और जीतता भी है।

इसलिए टीम बनाने से पहले अच्छे से रिसर्च करें पूरी एक्सपर्ट की राय जाने और खुद से भी अनुमान लगाएं कि क्या हो सकता है कौन खिलाड़ी सही खेल सकता है किस खिलाड़ी को कैप्टन बनाना है किसको वाइस कैप्टन बनाना है।

ऐसे ही बिना किसी रिसर्च के टीम बनाने कूद पड़ेंगे तो आप भी उसी भेड़ चाल में शामिल हो जाएंगे जिसमें बाकी लोग हैं और वह भी नहीं जीते आप भी नहीं जीत पाएंगे और अपने पैसे और गवाँ बैठेंगे। इसलिए बेहतर है कि या तो टीम बनाएं ही ना या फिर अच्छे से रिसर्च करके बनाएं। पिच की जानकारी लें एक्सपर्ट की राय देखें खुद का अनुमान लगाएं और सभी फैक्टर्स को ध्यान रखते हुए अच्छे खिलाड़ियों का चयन करें और एक से ज्यादा टीम बनाएं जिससे आपका भी फायदा हो और फर्स्ट रैंक आने में आपके चांसेस मैक्सिमम हो।

FAQ

क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?

हाँ ड्रीम 11 पर लोग सच में एक करोड रुपए जीतते हैं क्योंकि यह कोई सट्टा नहीं है यह एक लीगल App है।

क्या dream11 की कहानियां सच होती हैं?

dream11 एक लीगल ऐप है और इसमें लोग पैसे भी वाकई में जीतते हैं लेकिन यह कहना ठीक नहीं होगा कि जो कहानियां यह अपनी एड्स में दिखाते हैं वह भी 100 परसेंट सच हो। क्योंकि Ads में एक इमोशनल टच दिया जाता है और सामने वाले बंदे को गरीब दिखाया जाता है और फिर बताया जाता कि उसने इतने रुपए जीते हैं। जिससे लोग उस Ad से प्रभावित हो पाए। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि जिसने जीते हैं वह गरीब ही हो क्या पता वह काफी अमीर आदमी हो लेकिन लोग जीतते जरूर है यह बात सही है।

क्या dream11 भारत में कानूनी है?

हाँ भारत सरकार की नजरों में dream11 एक legal App है dream11 कुशलता का गेम है। और अधिक जानने के लिए विकिपीडिया का dream11 पर आर्टिकल देखे।

क्या dream11 जीतना संभव है?

हाँ dream11 में जीतना संभव है लेकिन आसान नहीं है इसलिए संभावना के आधार पर ज्यादा रिस्क ना लें अगर आपको अच्छी नॉलेज है स्पोर्ट्स की तो ही आप टीम वगैरह बनाएं वरना आपके पैसे डूब भी सकते हैं।

यह भी देखेंई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं

अंतिम शब्द

दोस्तों आज हमने जाना कि dream11 me 1st rank kaise laye और फर्स्ट रैंक लाने के लिए कौनकौन सी गलती नहीं करें और कौनकौन सी बातों का ध्यान रखें। आशा करता हूं आप समझ पाए होंगे कि आपको dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के लिए क्या करना है अगर अभी भी आप नहीं समझ पाए हैं या कुछ डाउट बचा है तो नीचे एक वीडियो दिया हुआ है आप उसको देख कर अच्छे से टेक्निकली समझ सकते हैं की dream11 में फर्स्ट रैंक लाने के लिए आपको कैसे टीम बनानी है।

Dream11 me 1st rank kaise laye video (Working Tips)

Leave a Comment